वेद ब्राह्मण मीमांसा - ধর্ম্মতত্ত্ব

ধর্ম্মতত্ত্ব

ধর্ম বিষয়ে জ্ঞান, ধর্ম গ্রন্থ কি , হিন্দু মুসলমান সম্প্রদায়, ইসলাম খ্রীষ্ট মত বিষয়ে তত্ত্ব ও সনাতন ধর্ম নিয়ে আলোচনা

धर्म मानव मात्र का एक है, मानवों के धर्म अलग अलग नहीं होते-Theology

সাম্প্রতিক প্রবন্ধ

Post Top Ad

স্বাগতম

31 July, 2023

वेद ब्राह्मण मीमांसा

वेद ब्राह्मण मीमांसा

वेद शब्द के विविध प्रयों पर विचार करने से पूर्व इस शब्द के स्वरूप पर विचार करना श्रावश्यक है। द्विविध वेद शब्द-वेद शब्द वैदिक वाङ्मय में दो प्रकार का उपलब्ध होता है। एक-आधुवात और दूसरा - अन्तोदात्त । प्रायुदात्त वेद शब्द ज्ञान का पर्याय है, और अन्तोदात्त कुशाओं की मुष्टि से निर्मित यज्ञीय पदार्थ-

विशेष का वाचक है। ऐसा वेदार्थ के जाननेवाले श्राचार्य कहते हैं । प्रायुदात्त वेदशब्द का निर्वाचन हमें वैदिक वाङमय में नहीं मिला । श्रन्तो- दात्त का निर्वाचन वैदिक वाङ्मय में इस प्रकार उपलब्ध होता है—

वेदेन व देवा असुराणां वित्तं वेद्यमविन्वन्त तद्वेदस्य वेवत्वम् । ते० सं० १।७।४।५।६ ॥ 

(वेद) वेदेनान्वविन्दन् । ते० प्रा० ३।३।३।३।९राह

तं (यज्ञ) वेदेनाविन्दंस्तद्वेवस्य बेवत्वम् । मे० सं० १।४।८

तां (वेदि) बेदेनाविन्यस्तद्वेदस्य वेदत्वम् । मे० सं० ४।१।१३।।

तां (वेदि) वेदेनान्यविन्दंस्तद्वेदस्य वेदत्वम् । का० सं० ३१११२ ॥

तं (यज्ञं) वेबेनान्वविन्वंस्तद्वेदस्य वेदत्वम् । का० सं० ३२|६||

तां  (बेदि) वेवेनान्वविन्वंस्तद्वेवस्य वेवत्वम् । कपि० ४७।११।। 

इन सभी उद्धरणों में दर्भमुष्टि से निर्मित यज्ञीय उपकरण के वाचक वेद शब्द का निबंधन है, यह इन प्रकरणों के अनुशीलन से सर्वथा विस्पष्ट है। शुक्लयजुः की संहिताओंों में भी वेदोऽसि (माध्य० २।२१; काण्व १।७।७५ ) मन्त्र में दो बार पठित अन्तोदात्त वेदशब्द भी याज्ञिक प्रक्रिया में वेदसंज्ञक यज्ञीयोपकरण का ही वाचक है, यह कात्यायन श्रोत (३।८।२) के पत्नी वेदं प्रम ुञ्चति – वेदोऽसीति वचन द्वारा वेद प्रमुञ्चन में उक्त मन्त्र के विनियोग दर्शाने से स्पष्ट है ।


वेद शब्द की द्वघयंता और द्विस्वरता को ध्यान में रखकर भगवान् पाणिनि ने उच्छादि (भ्रष्टा० ६।१।१६०) गण के वेगवेदचेष्टबन्धाः करणे गणसूत्र में घञन्त करणवाची वेद शब्द को अन्तोदात्त कहा है। करण प्रभिषेय से अन्यत्र घनन्त वेद शब्द प्रायुदात्त होता है। यह अभिप्राय अर्थापत्ति से स्वतः प्राप्त होता है । इसी प्रकार अच् प्रत्ययान्त कर्तुं वाचक वेदशब्द को चित्-प्रत्ययान्त होने से चितः (भ्रष्टा० ६।१।१६३ ) नियम से ग्रन्तोदात्तत्व प्राप्त होता था, उसे हटाकर प्राद्युदात्तत्व का विधान करने के लिये पाणिनि ने बुषादि गण (प्रष्टा० ६।१।२०३) में वेदशब्द का पाठ किया है।


इस निबन्ध में मीमांस्यमान ज्ञानपर्याय प्राय दात्त वेद शब्द है। यही ज्ञान- पर्याय वेद शब्द प्राधार मौर प्राधेय में प्रभेव के उपचार से' ज्ञान के माधार- भूत ग्रन्थों में भी प्रयुक्त होता है । यद्यपि सामान्य यौगिक अयं की अपेक्षा से वेदशब्द का प्रयोग ग्रन्थमात्र में होना चाहिये, तथापि पडूज प्रादि शब्दों के

_________________________________________________________________________________

१. जैसे 'मचा फोशन्ति' वाक्य में मञ्च (= मचान) शब्द मञ्चस्थ ( मचान पर बैठे हुये ) पुरुषों के लिये प्रयुक्त होता है ।

समान श्रेष्ठतम प्राय ज्ञान के आधारभूत ऋगादि कतिपय ग्रन्थों में ही प्रयुक्त होता है, यह सर्वसम्मत सिद्धान्त है ।

वेद शब्द किन-किन ग्रन्थों का वाचक इस विषय में बहुत काल से विद्वानों में मतभेद चला आ रहा है। (१)

यथा कुछ लोग 'मन्त्रसंहिताएं ही वेदपदवाच्य हैं ऐसा कहते हैं। (२)

दूसरे 'मन्त्र और ब्राह्मण दोनों का नाम वेद है' ऐसा मानते हैं । (३)

अन्य आरण्यक धौर उपनिषद् ग्रन्थों का भो वेद में समावेश' स्वीकार करते है। (४)

कतिपय 'कल्पसूत्र और मीमांसासूत्रों का भी वेदत्व' मानते हैं। (५)

__________________________________________________________________________________

१. वस्तुतः हमारी दृष्टि में उपर्युक्त मतों में कोई विरोध नहीं है, इनमें प्रथम अर्थ मुख्य है, घोर शेष तत्तद् ग्रन्थों के जो पारिभाषिक अर्थ हैं, वे उन्हीं ग्रन्थों में ग्राह्य हैं। 

२. 'मन्त्रब्राह्मणयोर्वेदनामधेयम्' ग्रापस्तम्ब सूत्र की व्याख्या में हरदत्त धीर घूर्तस्वामी दोनों ने लिखा है की इवन्मन्त्राणामेव वेदत्वमाश्रितम् (प्राख्यातम् ) । - इसी प्रकार स्वमी दयानन्द सरस्वती ने भी मन्त्र संहिताम्रों की ही वेदसंज्ञा मानी है। द्र० - ऋग्वेदादि भाष्य भूमिका वेदसंज्ञाविचार प्रकरण । 

३. मन्त्रब्राह्मणयोर्वेदनामधेयम्' ऐसा वचन कृष्ण यजुर्वेद के सभी श्रीत- सूत्रकारों ने पढ़ा है। इसी प्रकार 'मन्त्रब्राह्मणयोर्वेदशब्दः' कौषीतकि गृह्यसूत्र (३।१२।२३ ) का वचन है । 

४. प्राचार्य सायण ने ऋग्वेदभाष्य की उपक्रमणिका में उपनिषद् पर्यन्त ग्रन्थों की वेदसंज्ञा मानी है।

५. विधिविधेयस्तश्च वेदः (पार० गृह्य २।६।५) सूत्र के व्याख्यान में भतुं यज्ञ ने 'तर्क' का अर्थ 'कल्पसूत्र' किया है। कल्पतरुकार ने 'मीमांसा' लिखा है ( द्र० - गदाधरटीका) । विश्वनाथ ने न्यायसूत्र का भी वेदत्व माना है। वह उक्त सूत्र की व्याख्या में लिखता है - 'तर्को न्यायमीमांस' ।

धन्य 'षडङ्गों (छह वेदाङ्गों) का भी वेद में अन्तर्भाव' चाहते हैं (१) 

इस प्रकार वेद शब्द के अनेक अर्थ भिन्न-भिन्न प्राचयों ने स्वीकार किये हैं, उनमें कौनसा अर्थ मुख्य है, और कौनसा गौण, यह विचार उत्पन्न होता है ।


दो ही अर्थों की विचारार्हता


उक्त पांच ग्रंथों में प्राद्य दो अर्थ ही विचारने योग्य हैं। तृतीय पक्ष स्वी- कार करने वाले भी धारण्यक और उपनिषद् का ब्राह्मणग्रन्थों में अन्तर्भाव मानते हैं । अतः यह मत भी द्वितीय मत के अन्तगंत या जाता है। चतुर्थ पक्ष पारस्कर गृह्यसूत्र के किन्हीं व्याख्याताओं द्वारा ही स्वीकृत है । पञ्चम मत तो गुह्यकार ने स्वयं अन्य-मत के रूप में ही उपस्थित किया है। इस प्रकार प्राय दो ही पक्ष विचारणीय रहते हैं । भ्रतः इन दोनों में वेद शब्द का कौनसा श्रयं मुख्य है, घोर कौनसा गौण है, यह विचार किया जाता है ।


यत्परः शब्दः स शब्दार्थः इस न्याय से शब्द का जो अर्थ अपरिभाषित (=विशेष वचन द्वारा अप्रकाशित) होने से स्वाभाविक होता है, वह मुख्य होता है। और जो किसी वचन विशेष द्वारा परिभाषित ( कथित) होने से कृत्रिम होता है, वह गौण कहाता है। इसी प्रकार साहचर्यादि (२) निमित्तों से जो विशेषार्थं जाना जाता है, वह भी नैमित्तिक होने से गौण होता है। यह सर्वसम्मत सिद्धान्त है ।


इस प्रकार प्रधान और गौण श्रर्थ के सर्वसम्मत लक्षण के अनुसार वेद शब्द के उक्त दो अर्थों में से कौनसा अपरिभाषित अर्थात् स्वाभाविक है मौर कौनसा किसी वचनविशेष द्वारा बोधित है, यह जिज्ञासा उत्पन्न होती है। ऋक्, यजुः और साम के मन्त्रों को पढ़ते हुये मध्येता वा श्रोता कहते हैं-

________________________________________________________________________________

१. विधिविधेयस्तकंश्च वेदः, षडङ्गमेके (पार० गृह्य २।६।५, ६) इन सूत्रों की गदाधर की व्याख्या भी द्रष्टव्य है । 

२. द्रष्टव्य न्यायदर्शन २।२।६१|| यहां साहचर्यादि १० कारण उदाहरण सहित व्याख्यात हैं ।


ऋग्वेद का अध्ययन किया जाता है, यजुर्वेद का अध्ययन किया जाता है, साम- वेद का अध्ययन किया जाता है। ऋक्, यजुः और साम संहिताओं की वेदसंज्ञा के लिये धाज तक किसी ने भी प्रयत्न नहीं किया । ब्राह्मणग्रन्थों वा उपनिषद् ग्रन्थों के अध्ययन के लिये ब्राह्मण का अध्ययन किया जाता है, उपनिषद् का अध्ययन किया जाता है, इस प्रकार सामान्य रूप से श्रथवा ऐतरेय का अध्ययन किया जाता है, बृहदारण्यक का अध्ययन किया जाता है, इस प्रकार नामनिर्देशपुर:- सर कथन किया जाता है। इनके लिये कोई भी यह नहीं कहता कि ऋग्वेद का अध्ययन करता हूं, यजुर्वेद का अध्ययन करता हूं । ब्राह्मणग्रन्थों के वेदत्व के शापन के लिये 'मन्त्रब्राह्मणयोवंदनामधेयम्' ऐसे अनेक सूत्र प्राचीन ग्रन्थकारों ने बनाये हैं। इस प्रकार के सूत्रों का प्रयोजन विचारणीय है ।


यदि यह कहा जाये कि 'ब्राह्मणों के साथ मन्त्रों का भी वेदत्व कहना इसका प्रयोजन है, केवल ब्रह्मगों का नहीं, यह सम्भव हो सकता है, परन्तु जहां इस परिभाषा की प्रथवा विशेष सज्ञा की प्रवृत्ति नहीं होती, वहां वेद शब्द से मन्त्रों का ही ग्रहण होने और ब्राह्मणों का ग्रहण न होने से जाना जाता है कि वेद पद का स्वाभाविक अर्थात् मुख्य अर्थ मन्त्र ही है, न कि ब्राह्मण भी । इसमें निम्न कारण हैं-


मन्त्र धौर ब्राह्मण दोनों की वेद संज्ञा कल्प-सूत्रकारों ने कही है। कल्प- सूत्रकारोक्त वेद संज्ञा को ब्राह्मणग्रन्थों में प्रवृत्त नहीं कर सकते, क्योंकि दोनों में काल की भिन्नता और स्थिति की भिन्नता है। (7) इसलिये ब्राह्मण-ग्रन्थों में जहां कहीं वेद शब्द उपलब्ध होता है, वहां यह विचाचणीय हो जाता है कि उसका क्या अर्थ है, अर्थात् ब्राह्मण-ग्रन्थों में पठित 'वेद' शब्द केवल मन्त्र का ही बोधक है, अथवा मन्त्र ब्राह्मण दोनों का। इसके निश्चय के लिये हम कतिपय ब्राह्मण वचन उद्धृत करते हैं.


तानि ज्योतींष्यम्यतपन्, तेभ्योऽभितप्तेम्यस्त्रयो बेदा प्रजायन्त । ऋग्वेद एवाग्नेरजायत यजुर्वेदो वायोः सामवेद श्रादित्यात्स ऋचंब होत्रमकरोत् यजुषाध्वर्यवं साम्नोद्गीषमिति । ऐ० ब्रा० ५।३२।


यहां उपक्रम में वेद शब्द का प्रयोग है और उपसंहार में ऋक् यजुः श्रोर साम शब्दों का । ऋक् यजः साम मन्त्रों के ही वाचक हैं (8) यह सर्वसम्मत सिद्धान्त है । उपक्रम और उपसंहार में एकवाक्यता होनी चाहिये। इसलिये उपक्रम में प्रयुक्त वेदरूपी विशिष्ट शब्द भी मन्त्रों के ही वाचक हो सकते हैं। ब्राह्मणों का भी उनमें अन्तर्भाव है, ऐसा नहीं कहा जा सकता। यहां यह भी ध्यान रहे कि यज्ञों में मन्त्रों का ही प्रयोग होता है, ब्राह्मण-वचनों का प्रयोग नहीं होता (9) । श्रतः स ऋचव हौत्रमकरोत् इत्यादि ऋक् यजुः साम का अभिप्राय तत्तत्संज्ञक मन्त्रों से ही है, न कि ब्राह्मण-वचनों से भी ।

__________________________________________________________________________________

7. पाश्चात्य मतानुसार ब्राह्मण-ग्रन्थों और कल्पसूत्रों के प्रवचनकाल में भेद है । ब्राह्मणग्रन्थों का प्रवचन पौर्वकालिक है और कल्पसूत्रों का आपर- कालिक । उत्तरकाल में विरचित नियम पूर्वकाल के ग्रन्थों में व्यवहृत नहीं हो सकते । अतः ब्राह्मण-वचनों में जहां जहां वेद शब्द आया है, वहां-वहां वेद के धन्तर्गत ब्राह्मणों का समावेश नहीं हो सकता । जो मध्यकालीन भारतीय वैदिक ब्राह्मण-ग्रन्थों को भी मन्त्रों के समान प्रपौरुषेय मानते हैं, उनके मत में ब्राह्मण-ग्रन्थों और कल्पसूत्रों में काल-वैषम्प और स्थिति-वैषम्य दोनों है । क्योंकि कल्पसूत्र पौरुषेय हैं, यह मीमांसाशास्त्र प्रतिपादित सर्वसम्मत सिद्धान्त है।

8. द्रष्टव्य — यत्रार्थवशेन पावव्यवस्था सा ऋक्, गीतिषु सामाख्या, शेषे यजुः शब्दः । मीमांसा २।१।३५, ३६, ३८ ॥

9. 'विनियोजकं ब्राह्मणं भवति' (द्र०–ते० सं० भट्टभास्कर भाष्य, भाग १, पृष्ठ ३, मैसूर सं० ) इस याज्ञिकलक्षणानुसार ब्राह्मण मन्त्रों के तत्तत्कर्मों में विनियोगमात्र दर्शाते हैं। विनियोग से शेष ब्राह्मणवचन अर्थवाद कहाते हैं । श्रर्थवाद स्तुति आदि के द्वारा विधिवाक्य से ही सम्बद्ध होते हैं । यह मीमांसकों का सिद्धान्त है ।

इसी अर्थ को सुदृढ़ करने के लिये मीमांसा - भाष्यकार शबरस्वामी द्वारा उद्घृत निम्न ब्राह्मण-वचन भी द्रष्टव्य है-


तेम्यस्तेपानेम्यस्त्रयो वेदा प्रजायन्त । श्रग्नेऋग्वेदो वायोर्यजुर्वेद श्रादि- त्यात् सामवेद.........। उच्चैर्ऋऋ चा क्रियत उच्चैः साम्नोपांशु यजुषा इति । द्र० - शावरभाष्य मी० ३।३।२॥


यहां पर भी उपक्रम में वेद विशिष्ट शब्द प्रयुक्त हैं और उपसंहार में केवल ऋक् यजुः और साम शब्द । परन्तु यहां पर यह ध्यान रखना चाहिये कि ऋक् यजुः और साम का जो उच्चैस्त्व और उपांशुत्व धर्म बताया है, वह उन-उन वेदों में पठित मन्त्रों का हा है, न कि उन वेदों के ब्राह्मण-वचनों का भी, यह सर्वसम्मत राद्धान्त है । इसलिये इस प्रकार के वचनों में, ब्राह्मण-ग्रन्थों का वेदत्व स्वीकार करनेवाले याज्ञिक भी यहां वेदशब्द का प्रयोग होने पर भी ब्राह्मणों का ग्रहण नहीं मानते । (10)


इस प्रकार ब्राह्मणवचनों में श्रूयमाण वेद शब्द मन्त्रों का ही वाचक है, यह सिद्ध होता है । मन्त्रों की वेदसंज्ञा का विधायक कोई भी वचन ब्राह्मणग्रन्थों में उपलब्ध नहीं होता । इससे ज्ञात होता है कि वेदशब्द का मुख्य अर्थ मन्त्र

________________________________________________________________________________

10. यद्यपि उपसंहार के अनुरोध से उपक्रम में अर्थ का संकोच किया जाता है, ऐसा कोई कह सकते हैं, परन्तु ब्राह्मणग्रन्थों में प्रयुक्त वेद शब्द से ब्राह्मण- ग्रन्थों का भी ग्रहण होता है, इस में कोई प्रमाण नहीं है। ऐसी अवस्था में में कोई प्रम प्रर्थसंकोच की कथा ही उत्पन्न नहीं होती ( इस प्रकार के वचनों से 'ब्राह्मण- ग्रन्थ भी अपौरुषेय है' यह मत भी ठीक नहीं ठहरता ) । यदि दुर्जनसन्तोष न्याय 'से उपक्रम में प्रयुक्त ऋग्वेदादि पदों में उपसंहार के अनुरोध से अर्थसंकोच माना जाये, तो उपक्रम में प्रयुक्त ऋग्वेदादि पदों से मन्त्ररूप धर्थ के ही ग्रहण होने पर मन्त्रों की अग्नि यादि से उत्पत्ति अथवा प्रकाशन कहा जायेगा, न कि ब्राह्मणों का भी। इस प्रकार इन प्रमाणों से ब्राह्मणग्रन्थों का अपौरुषेयत्व भी उपपन्न नहीं होता ।

ही है, न कि ब्राह्मण भी । कल्पसूत्रकारों ने अपने-अपने शास्त्रों के कार्य के निर्वाहार्थं जैसे अन्य अनेक विशिष्ट पारिभाषिक संज्ञाएं बनाई हैं, वैसे ही उनकी यह 'वेद' संज्ञा भी पारिभाषिक है। पारिभाषिक अर्थ कभी मुख्य (= स्वा- भाविक) नहीं माना जाता, क्योंकि स्वाभाविक होने पर परिभाषा करना व्यर्थ होता है । इस प्रकार मन्त्रों की ही मुख्य वेदसंज्ञा है, ब्राह्मणों की नहीं, यह श्रयं सिद्ध है।


अब हम उक्त मत अर्थात् ब्राह्मण-ग्रन्थान्तर्गत वेदशब्द मन्त्र का ही वाचक है, के विषय में आचार्य शङ्कर का वचन उद्धृत करते हैं । आचार्य शङ्कर ने - ' एवं वाऽरेऽस्य महतो भूतस्य निःश्वसितमेतद् यदृग्वेदो यजुर्वेदः सामवेदोऽय- ङ्गिरस इतिहासः पुराणम्' आदि बृहदारण्यक उपनिषद् २।५।१० की व्याख्या करते हुये लिखा है—'यद्ग्वेदो यजुर्वेदः सामवेदोऽथर्वाङ्गिरसश्चतुविषं मन्त्र- जातम् ।'


यहां श्राचार्य शङ्कर ने वेद-पद-घटित ॠग्वेदादि का अर्थ 'चतुविधं मन्त्र- जातम्' लिख कर स्पष्ट कर दिया कि ब्राह्मणगत वेदविशिष्ट ऋगादि पदों का अर्थ केवल मन्त्र है । वहां ब्राह्मणों का ग्रहण नहीं होता । अब इसी बात की दृढ़ता के लिये "मन्त्रब्राह्मणयोर्वेदनामधेयम्” इस सूत्र की विशेष विवेचना करते हैं-


'मन्त्रब्राह्मणयोर्वेदनामधेयम्'- — सूत्र पर विचार


- जो वैदिक विद्वान् मन्त्रों के समान ब्राह्मणग्रन्थों को भी वेद मानते हैं, उनका प्रधान श्राधार श्रौतकारों का "मन्त्रब्राह्मणयोर्वेदनामधेयम्" यह प्रसिद्ध सूत्र है। इसलिये इसी सूत्र को प्राधार बनाकर विचार किया जायेगा, कि क्या इस सूत्र से मन्त्रों के समान ब्राह्मणग्रन्थों की भी मुख्य वेदसंज्ञा सिद्ध हो सकती है वा नहीं । इस विषय पर विचार करने से पूर्व यह जान लेना प्रावश्यक है। कि 'मन्त्राह्मणोर्वेदनामधेयम्' यह विचार्यमाण सूत्र किन- किर्न आचार्यों ने अपने श्रीतसूत्रों में पढ़ा है, और किन-किन ने नहीं पढ़ा । तथा जिन्होंने उक्त सूत्र पढ़ा है, उनके पढ़ने का क्या अभिप्राय है ?

केवल कृष्ण याजुष श्रौतसूत्रों में— 'मन्त्रब्राह्मणयोवंदनामधेयम्' यह सूत्र केवल कृष्णयजुः(११) शाखाओं के प्रापस्तम्ब सत्याषाढ बोघायनादि श्रीतसूत्रों में ही उपलब्ध होता है । ऋग्वेद के शाङ्खायन और श्राश्वलायन, शुक्ल यजुर्वेद के 1. कात्यायन,(१२) तथा सामवेद के द्राह्मायण और लाट्यायन श्रौतसूत्रों में उक्त सूत्र या इस अर्थ का वचनान्तर नहीं मिलता। इससे सन्देह होता है कि क्या कारण है कि उक्त सूत्र कृष्णयजुः शाखाओंों के ही श्रौतसूत्रों में ही मिलता है, ऋग्वेद शुक्लयजुः तथा सामवेद से सम्बद्ध श्रौतसूत्रों में उपलब्ध नहीं होता ? इस विषमता का कोई कारण प्रवश्य होना चाहिये ।


विषमता का कारण- हमारी समझ में उक्त विषमता का कारण यह कि ऋक् शुक्ल यजुः(१३) भोर साम की संहिताओंों में केवल मन्त्र ही हैं, ब्राह्मण नहीं है। इसके विपरीत कृष्य-यजुः की समस्त शाखाओं में मन्त्रों के साथ- साथ ब्रह्मण वचन भी पठित हैं ।


इससे स्पष्ट है कि जिन संहिताओं में केवल मन्त्र ही पढ़े गये हैं, उनका वेदत्व लोक में प्रसिद्ध था। इसलिये उनके श्रौतसूत्रकारों ने उक्त सूत्र अपने ग्रन्थ में नहीं पढ़ा और जिन शाखाओं में ब्राह्मण का भी पाठ था, उनका वेदत्व लोकप्रसिद्ध न होने से अपनी शाखाओं का भी वेदत्व प्रतिपादनार्थ अथवा अपने स्वशास्त्रीय कार्य की सिद्धि के लिये उनके श्रौतसूत्रकारों ने उक्त सूत्र पढ़ा। ऐसी स्थिति में यह मानना ही पड़ेगा कि मन्त्रों की हो मुख्य रूप से वेदसंज्ञा है, ब्राह्मणों की नहीं ।


चिरकाल तक प्राचार्यों ने ब्राह्मणों को वेद संज्ञा नहीं मानी—कृष्णयजु- बंदीय श्रोत सूत्रकारों द्वारा मन्त्र घोर ब्राह्मण की वेदसंज्ञा कर देने पर भी चिरकाल तक अनेक प्राचीन माचारों ने ब्राह्मण-ग्रन्थों का वेदत्व स्वीकार नहीं किया । इसी बात को ध्यान में रखकर 'मन्त्रब्राह्मणयोर्वेदनामधेयम्' इस ग्रापस्तम्बीय सूत्र की व्याख्या में हरदत्त ने कहा है—'केश्चिन्मन्त्राणामेव वेदत्वमाख्यातम्' अर्थात् किन्हीं प्राचार्यों ने केवल मन्त्रों को ही बंद माना है। यही बात हरदत्त से पूर्ववर्ती धूर्तस्वामी ने भी इस सूत्र की व्याख्या में लिखी है। इससे भी सिद्ध होता है कि प्राचीन प्राचायों को मन्त्रों की हो वेदसंज्ञा श्रभिप्रेत थी, ब्राह्मणों को नहीं ।


परिभाषा प्रकरण में पाठ – एक बात और ध्यान देने योग्य है, जिन-जिन श्रौतसूत्रों में "मन्त्रब्राह्मणयोर्वेदनामधेयम्" सूत्र पढ़ा है, उनमें भी वह उनके परिभाषा प्रकरण में ही पढ़ा गया है। पारिभाषिक संज्ञाए तभी रखी जाती  हैं, जब कि व  े लोकप्रसिद्ध न हों, वा शास्त्रान्तरों में अन्यार्थ में प्रसिद्ध हों । जैसे पाणिनि की सर्वनामस्थान संज्ञा अलौकिक, श्रीर गुण संज्ञा न्याय वंशेषिक में धन्यार्थक है । पारिभाषिक संज्ञाएं अपने-अपने शास्त्र में ही स्वीकार की जाती हैं अन्यत्र नहीं, यह भी लोकप्रसिद्ध है। इसलिये जैसे पाणिनि की गुण संज्ञा उसी के शास्त्र में प्रमाण मानी जाती है, अन्यत्र लोक या न्याय व शेषिक में गुण का पाणिनीय अर्थ 'अ, ए, श्रो' स्वीकार नहीं किया जाता, उसी प्रकार “मन्त्रब्राह्मणयोर्वेदनामधेयम्” सूत्र जिन-जिन श्रौतसूत्रों में पढ़ा है, उन्हीं में 'व ेद' शब्द से ब्राह्मण का भी ग्रहण होगा, अन्यत्र नहीं। इससे भी यही सिद्ध होता है कि मन्त्रों की ही वेदसंज्ञा सर्व सम्मत है, ब्राह्मणग्रन्थों की नहीं ।


तीन वेदों के श्रौतसूत्रों में 'वेद' संज्ञा के अविधान का कारण – ऋग्वेद शुक्लयजुः तथा सामव ेद की संहिताओं में मन्त्रों का ही पाठ होने, तथा उनके ब्राह्मणयन्थों की सत्ता संहिता से पृथक होने के कारण वहां सन्देह ही नहीं होता कि कौनसा मन्त्र है, और कौनसा ब्राह्मण। इसलिये इन व ेदों के श्रौत- सूत्रकारों को मन्त्रब्राह्मणयोवंदनामधेयम् सदृश सूत्र बनाने की आवश्यकता ही नहीं पड़ी ।


कृष्णयाजुष शाखाओं में मन्त्र ब्राह्मण-भेदक लक्षण – कृष्णयजुः शास्त्राओं में मन्त्र और ब्राह्मण का साथ-साथ पाठ होने के कारण यह नहीं जाना जाता कि कितना भाग मन्त्र है और कितना ब्राह्मण, इसलिये कृष्णयजुर्वेदीय याज्ञिकों को मन्त्र तथा ब्राह्मण का भेदबोधक लक्षण बनाना पड़ा- "धनुष्ठीयमानकर्मस्मारकत्वं मन्त्रत्वं, विनियोजकं च ब्राह्मणम् ।”

अर्थात् – 'अनुष्ठान किये जा रहे कार्यों का स्मरण करानेवाला मन्त्र, तथा यज्ञ में द्रव्यदेवता आदि का विनियोग दर्शानेवाला ब्राह्मण होता है । मन्त्रब्राह्मण के उक्त लक्षण में प्रव्याप्ति प्रतिव्याप्ति दोष- याज्ञिकों द्वारा पूर्व निर्देशित मन्त्र और ब्राह्मण का भेदबोधक लक्षण धव्याप्ति-प्रति- व्याप्ति दोषों से दूषित है। यथा-

______________________________________________________________________________

११. यजुर्वेद की विभिन्न शाखाएं शुक्ल प्रोर कृष्ण नाम से क्यों व्यवहृत होती है, इस विषय के लिये देखें- 'यजुषां शौवल्यकार्ण्यविवेकः' निबन्ध | द्र०—हमारी 'वैदिक-सिद्धान्त-मीमांसा' पृष्ठ २३१-२३६; हिन्दी में – पृष्ठ २३७ - २४० ।

१२. 'मन्त्रब्राह्मणयोर्वेवनामधेयम्' सूत्र कात्यायनीय श्रोतसूत्र में तो नहीं मिलता, परन्तु कात्यायन के नाम से प्रसिद्ध प्रतिज्ञा-परिशिष्ट में उपलब्ध होता है । कात्यायन के नाम से दो प्रतिज्ञा-परिशिष्ट हैं । एक — श्रोतसूत्र से सम्बद्ध, और दूसरा - प्रातिशास्य से सम्बद्ध । उनमें से 'मन्त्रब्राह्मणयोबॅदनाम- धेयम्' सूत्र प्रातिशाख्य-संबद्ध प्रतिज्ञा-परिशिष्ट में मिलता है, न कि श्रौतसूत से सम्बद्ध में । यहां यह भी ध्यान रहे कि कृष्ण यजुनों के सभी श्रौतसूत्रों में यह सूत्र मिलता है । यदि यह कात्यायन-सम्मत सूत्र होता, तो उसके श्रोतसूत्र में प्रथवा श्रौतसूत्र सम्बद्ध प्रतिज्ञा-परिशिष्ट में होता, न कि प्रातिशाख्य सम्बद्ध में। यह विषमता भी ध्यान देने योग्य है। हमारा विचार है कि यह परिशिष्ट धर्वाचीन ग्रन्थ है, कात्यायनमुनि प्रणीत नहीं है।

१३. शुक्ल यजुर्वेद का कात्यायन के नाम से एक जाली सर्वानुक्रमणी-ग्रन्थ प्रसिद्ध है । उसमें शुक्ल यजुः के अनेक पाठों को ब्राह्मण माना है । परन्तु यह समस्त प्राचीन परम्परा के विपरीत है। इसकी सप्रमाण विस्तृत मीमांसा हमने ''वैदिक सिद्धान्त-मीमांसा' के प्रन्तर्गत छपे मूल-यजुर्वेद नामक निबन्ध में की है । द्र० - पृष्ठ २४५ - २५६ ।

अव्याप्ति दोष— याज्ञिकशिरोमणि मीमांसा-भाष्यकार शबरस्वामी ने २४ अध्याय के अन्तर्गत 'वसन्ताय कपिञ्जलानालभते' वचन पर विचार करते हुये मन्त्रलक्षण अधिकरण (मी०-२।१।३२, अधि० ७) में लिखा है -


फथंलक्षणो मन्त्र इति ? तच्चोदकेषु मन्त्राख्या । श्रभिधानस्य चोदके- वेवजातीयकेषु अभियुक्ता उपदिशन्ति 'मन्त्रानधीमहे; मन्त्रानध्याप- यामः, मन्त्रा वर्तन्ते' इति । प्रायिकमिदं लक्षणम् । अनभिधायका अपि केचि- न्मन्त्रा इत्युच्यन्ते । यथा - वसन्ताय कपिञ्जलानालभत इति (मा० सं० २४ २०) ।


प्र० - मन्त्र किसको कहते हैं ? उ०- जो वचन यज्ञ में अनुष्ठीयमान कर्म को कहने वाले हैं, उन्हीं में अभियुक्त = प्रामाणिक पुरुष 'मन्त्रों को पढ़ते हैं, मन्त्रों को पढ़ाते हैं, मन्त्र बोले जा रहे हैं' आदि व्यवहार करते हैं । चस्तुतः मन्त्र का यह [सूत्रोक्त] लक्षण प्रायिक है [अर्थात् सर्वत्र नहीं घटता ]। कुछ ऐसे भी वचन हैं, जो यज्ञ में अनुष्ठीयमान कर्म को कहनेवाले नहीं, परन्तु मन्त्र कहे जाते हैं। यथा- 'वसन्ताय कपिञ्जलानालभते' (यजुः २४।२०) ।


शबरस्वामी के इस मत को मानकर समस्त अर्वाचीन मीमांसकों ने "जिन वचनों को प्रामाणिक पुरुष मन्त्र कहें, वह मन्त्र हैं" ऐसा सिद्धान्त स्थिर किया है । इससे स्पष्ट है कि प्राचीन तथा अर्वाचीन समस्त मीमांसकों के मत में न केवल 'बसन्ताय कपिञ्जलानालभते" इसी वाक्य की मन्त्र संज्ञा है, अपितु इसी प्रकार के २४ वें अध्याय में पठित समस्त द्रव्यदेवताविषायक वाक्य मन्त्र हूँ ।


सर मीमांसकों के अनुसार 'वसन्ताय कपिञ्जलानालभते' वाक्य मन्त्रसंज्ञक है, -यह शबरस्वामी के उपर्युक्त प्रमाण से स्पष्ट है। याज्ञिकों के उक्त लक्षणानुसार इस वाक्य में मन्त्रत्व प्राप्त नहीं होता, क्योंकि यह वाक्य यज्ञ में क्रिममाण किसी कर्म का स्मारक नहीं है । मतः इस अंश में भव्याप्ति दोष है। प्रतिव्याप्ति दोष- ब्राह्मण-बोधक विनियोजक ब्राह्मणम् लक्षण के अनुसार द्रव्यदेवता का विधायक होने से मीमांसकों द्वारा मन्त्ररूप से स्वीकृत 'वसन्ताय कपिञ्जलानालभते' मे ब्राह्मणत्व की प्राप्ति होती है। भ्रतः इस अंश में प्रतिव्याप्ति दोष है । इसलिये याज्ञिकों के मन्त्र और ब्राह्मण के भेदबोधक उक्त लक्षण भव्याप्ति प्रतिव्याप्ति दोषों से दूषित हैं, यह स्पष्ट है ।


'मन्त्रब्राह्मणयोर्वेदनामधेयम्' सूत्र की मीमांसा का सार हमने इस सूत्र पर विविध पहलुओंों से जो विचार किया है, तदनुसार ब्राह्मण-ग्रन्थों की वेद संज्ञा न होने में निम्न हेतु हैं-


मन्त्र-ग्राहण की वेद-संज्ञा विषय का उपसंहार - हमने मन्त्रब्राह्मणयोवंद- नामधेयम् सूत्र पर जो विचार किया है, उससे स्पष्ट है कि प्राचीन प्रामाणिक प्राचार्यों के मत में ब्राह्मण-वचनों की वेद संज्ञा नहीं है। इस विषय में निम्न हेतु हैं-


१- मन्त्रात्मक शाकल, वाजसनेय तथा कौथुमादि संहिताओं के श्रौतसूत्र- कारों द्वारा "मन्त्रब्राह्मणयोवेदनामधेयम्" वचन का निर्देश न होने से। 

२ - मन्त्र ब्राह्मण से सम्मिश्रित कृष्णयजुर्वेद की शाखाओं के प्राप- स्तम्बादि श्रौतसूत्रकारों द्वारा ही इस सूत्र की रचना होने से । 

३ – उन-उन श्रौतसूत्रों में भी उक्त वचन का निर्देश परिभाषा प्रकरण में ही होने से ।

४- उक्त सूत्र की व्याख्या में हरदत्त तथा धूर्तस्वामी द्वारा स्पष्ट शब्दों में 'कंदिचरमन्त्राणामेव वेदत्वमाख्यातम् (प्राथितम् )' प्रर्थात्– 'किन्हीं प्राचीन झावायों ने केवल मन्त्र को ही बेद्र माना है' लिखा होने से प्राचीन प्रमाणभूत 'प्राचायों के मत में मत्त्रों का ही मुख्य वेदत्व है, ब्राह्मणों का नहीं, यह सु- निश्चित हो जाता है। --


कृष्णयजुर्वेद के श्रौतसूतकारों ने परिभाषा प्रकरण में ब्राह्मणग्रन्थों की जो पारिभाषिक वेदसंज्ञा कही है, उसका यही प्रयोजन है कि उनके शास्त्र में वेद शब्द से ब्राह्मण का भी ग्रहण समझा जावे। जैसे पाणिनीय कृत्रिम गुणादि संज्ञाएं उनके शास्त्र में प्रमाण नहीं मानी जातीं। यह पक्ष हमें भी स्वीकार है । अर्थात् हम भी यह मानते हैं कि जिन श्रीतसूत्रों में मन्त्रब्राह्मणयोवंदनामधेयम. सूत्र पढ़ा है, उनमें 'वेद' शब्द से ब्राह्मणवचनों का भी ग्रहण करना चाहिये ।


अन्वयव्यतिरेक हेतु से ब्राह्मणग्रन्थों का प्रवेवत्व - प्रन्वयव्यतिरेक हेतु से भी ब्राह्मण-ग्रन्थों का वेदत्व सिद्ध नहीं होता । यदि प्रापस्तम्बादि श्रीतसूत्रों के रचनाकाल में ब्राह्मण-ग्रन्थों का भी वेदत्व लोकप्रसिद्ध होता, तो कृष्णयजुः के आपस्तम्बादि श्रोत्रसूत्र के रचयिता भी ऋग्वेद शुक्लयजुर्वेद तथा सामवेद के कारों के समान उक्त वचन न पढ़ते । अथवा मन्त्रों के समान ब्राह्मण का वेदत्व प्रसिद्ध होने पर भी जैसे कृष्णयजुर्वेद के श्रौतसूत्रकारों ने लोकप्रसिद्धि की पुष्टि के लिये उक्त सूत्र रचा, तद्वत् ऋग्वेद शुक्लयजुर्वेद तथा सामवेद के श्रौतसूत्रकार भी उक्त सूत्र का निर्देश करते । परन्तु ऐसा नहीं दीखता (अर्थात् मन्त्रब्राह्मण-संमिश्रित कृष्णयजुः के श्रौतसूत्रकारों ने ही उक्त सूत्र पढ़ा है, केवल मन्त्रात्मक ऋग्वेद शुक्लयजुर्वेद और सामवेद के श्रीतसूत्रकारों ने इस प्रकार का कोई वचन नहीं बनाया ) । इससे भी विस्पष्ट है कि मन्त्रों का ही वदत्व प्राचीन प्राचार्यों को भी अभिप्रेत है। ब्राह्मणों उनके शेषभूत प्रारण्यकों तया तदन्तगंत उपनिषदों का मुख्य वेदत्व उन्हें इष्ट नहीं है ।


उक्त सिद्धान्त के निश्चित हो जाने पर स्पष्ट है कि श्रौतसूत्रादि याज्ञिक ग्रन्थों से भिन्न प्रयाज्ञिक ग्रन्थों में जो वेद शब्द से ब्राह्मणग्रन्थों का निर्देश मिलता है, वह उन ग्रन्थकारों ने उक्त याज्ञिक मत को स्वीकार करके किया होगा । श्रथवा मन्त्रव्याख्याभूत ब्राह्मण-ग्रन्थों में व्याख्येय ग्रन्थ (= वेद ) का श्रौपचारिक (= गौण) रूप से प्रयोग किया होगा । व्याख्यान-ग्रन्थों में व्या- स्थेय ग्रन्थ का उपचार प्रायः लोक में देखा जाता है ।


अब हम वेद संज्ञा-विषयक एक अन्य लक्षण पर विचार करते हैं-


वेद-संज्ञा-विषयक एक अन्य लक्षण पर विचार- 

नवम्बर सन् १९६४ की १२ से १८ तिथियों में अमृतसर नगर में स्वामी करपात्री जी के तत्त्वावधान, और पुरी के शांकर पीठ के श्राचार्य स्वामी निरञ्जन देव जी के सभापतित्व में सर्ववेदशाखा-सम्मेलन का आयोजन हुआ था । उसमें ता० १६-१७-१८ तक 'वेद में विज्ञान है या नहीं', तथा 'ब्राह्मण- ग्रन्थों की वेदसंज्ञा है वा नहीं, इन दो विषयों पर शास्त्रचर्चा हुई थी। इसमें सनातनधर्मावलम्बी विद्वानों और महात्माओं का पक्ष था "वेद में विज्ञान नहीं, धोर ब्राह्मणग्रन्थों की भी वेदसंज्ञा है ।" इसके विरोध में मेरा पक्ष था- श्वेद में विज्ञान का ही प्राधान्येन प्रतिपादन है, और मन्त्रसंहिताओं की वेद- संज्ञा है, ब्राह्मणग्रन्थों की वेदसंज्ञा नहीं है ।" इस शास्त्रचर्चा में मन्त्रब्राह्मणयो- बँदनामधेयम, सूत्र पर तो विचार हुआ ही था, पर मेरे, प्राक्षेपों का उत्तर न दे सकने पर वेदसंज्ञा-विषयक एक लक्षण प्रस्तुत किया गया। उसे भी हम यहां उद्धृत करके उसकी मीमांसा करते हैं—


कुछ विद्वान् ब्राह्मणग्रन्थों की वेदसंज्ञा सिद्ध करने के लिये वेद का निम्न लक्षण उपस्थित करते हैं-


'सम्प्रदायाविच्छिनत्वे सत्यस्मर्यमाणकर्तुं करवं वेदत्वम् इति' !


श्रर्थात् — पठनपाठनरूप गुरुशिष्य-सम्प्रदाय के विच्छिन्न न होने पर भी जिसके रचयिता का ज्ञान न हो, वह 'वेद' कहाता है ।


इस लक्षण के अनुसार वादी ब्राह्मणग्रन्थों की भी वेदसंज्ञा मानता है । क्योंकि जैसे मन्त्रसंहिताओं के पटनपाठन-सम्प्रदाय के विच्छेद न होने पर भी उनके रचयिता का ज्ञान नहीं, उसी प्रकार ब्राह्मणग्रन्थों के पठनपाठन-रूप- सम्प्रदाय के विच्छेद न होने पर भी उनके रचयिता का नाम अज्ञात है। यदि कोई कहे कि ऐतरेय आदि ब्राह्मणग्रन्थों के रचयिताओं के ऐतरेय याज्ञवल्वय श्रादि नाम ज्ञात हैं, तो बादी कहता है कि ये रचयिताओं के नाम नहीं हैं, अपितु प्रवक्ताओंों के नाम हैं। जैसे ऋग्वेदसंहिता का शाकल -संहिता नाम आचार्य के प्रवचन के कारण पड़ा, न कि रचयिता होने के कारण । इसी शाकल्य प्रकार ब्राह्मणग्रन्थों के नामों के सम्बन्ध में भी समझना चाहिये ।


उक्त लक्षण का खण्डन वस्तुतः उक्त वेदलक्षण से भी ब्राह्मणग्रन्थों की वेदसंज्ञा सिद्ध नहीं की जा सकती । क्योंकि उक्त लक्षण अतिव्याप्ति प्रव्याप्ति दोष से दूषित है । यथा-


श्रतिव्याप्तिदोष- वैदिक वाङ्मय में ऐसे भी ग्रन्थ हैं, जिनके पठनपाठन का उच्छेद तो नहीं हुआ, पुनरपि उनके रचयिता प्रों का नाम ज्ञात नहीं है । यथा माध्यन्दिन संहिता का पद-पाठ । इस लक्षण के अनुसार ऐसे अज्ञातनामवाले पौरुषेय पद-ग्रन्थ की भी प्रपौरुषेयत्वरूप वेदसंज्ञा प्राप्त होती है, जो कि इष्ट नहीं । समस्त पदपाठ-सज्ञक ग्रन्थ पौरुषेय हैं, इसमें सभी प्रामाणिक प्राचार्य एकमत हैं । पुनरपि पदपाठ के पौरुषेयत्व-ज्ञापन के लिये तीन प्रमाण उपस्थित करते हैं—


१- 'वा' इति च 'य' इति च चकार शाकल्यः । उदात्तं त्वेवमाख्यातम- भविष्यद् श्रसमाप्तश्चार्थः । निरुक्त ६|२८||


निरुक्तकार यास्क, ने बनेनब्रायोध्यधायि० (ऋ० १०।२६।१) मन्त्र में पठित 'वाय' को एक पद मानकर व्याख्या करके लिखा है कि-शाकल्य ने बाव में, वा यः ऐसा दो पदरूप विभाग किया है, वह प्रयुक्त है । क्योंकि यः पद का प्रयोग होने पर अधायि क्रिया को उदात्त होना चाहिये। क्योंकि यत् शब्द के योग में पद से परे भी क्रियापद अनुदात्त नहीं होता । द्रष्टव्य-य- वृत्तालित्यम् (अष्टा०८।१।६६) स्वर-लक्षण |


यहां यास्क ने स्पष्टरूप में ऋग्वेद के पदपाठ को शाकल्यकृत प्रर्थात् पौरुषेय कहा है, और उसमें दोष दर्शाया है ।

२-न लक्षणेन पदकारा अनुवर्त्या., पदकारर्नाम लक्षणमनुवर्त्यम् । महाभाष्य ३, १, १०९, ६, १, २०७; ६, २, १६


अर्थात् — लक्षणों (व्याकरण के नियमों) को पदकारों का अनुवर्तन नहीं करना चाहिये (उनके पीछे नहीं चलना चाहिये), अपितु पदकारों को लक्षणों (व्याकरण के नियमों) का अनुसरण करना चाहिये ।


महाभाष्यकार पतन्जलि ने यह वचन ऐसे तीन स्थानों पर पढ़ा है, जहां पाणिनीय लक्षणों और पदकारों के पदविच्छेद में विरोध उपस्थित होता है। इस वचन से महाभाष्यकार के मत में पदपाठ पौरुषेय है, यह स्पष्ट है।


३—महाभाष्यकार के उक्त वचन की व्याख्या करता हुआ प्राचार्य कैयट (३।१।१०६ में) स्पष्ट लिखता है-

नल नेति -संहिताया एव नित्यत्वं, पदच्छेदस्य तु पौषयत्वम् इति । श्रर्थात् — मन्त्रसंहिता ही नित्य अपौरुषेय है, पदपाठ पौरुषेय अर्थात् अनित्य है ।


धव्यातिदोष उक्त वेदलक्षण में अव्याप्ति दोष भी है। जिन ऐतरेय आदि ब्राह्मणग्रन्थों की वादी इस लक्षण से वे सज्ञा सिद्ध करना चाहता है, उनमें से अनेक ब्राह्मणग्रन्थों की उक्त लक्षणानुसार वेदसंज्ञा सिद्ध नहीं होती। इसका कारण यह है। कि ऐतरेय आदि अनेक ब्राह्मणप्रन्थों के सम्प्रदाय का विच्छेद हो चुका है । इसमें प्रमाण यह है कि ऐतरेय आदि अनेक ब्राह्मणग्रन्थों में सम्प्रति स्वरचिह्न उपलब्ध नहीं होते । प्राचीनकाल में सभी ब्राह्मणग्रन्थ सस्वर थे। ऐसी अवस्था में सस्वर ब्राह्मणग्रन्थों से स्वरों का नाश पठनपाठन-सम्प्रदाय के विच्छिन्न होने पर ही उपपन्न हो सकता है । अन्यथा स्वरनाश का और कोई कारण नहीं माना जा सकता । यतः ऐतरेय मादि कतिपय ब्राह्मणों में स्वरचिह्न उपलब्ध नहीं होते, अतः इनके पठन-पाठनरूप सम्प्रदाय का उच्छेद हुआ है, यह स्पष्ट है । पठनपाठनसम्प्रदाय के उच्छेद होने पर स्वररहित ब्राह्मणग्रन्थों की वेदसंज्ञा (जो वादी को अभिमत है) उक्त लक्षणानुसार उपपन्न नहीं हो सकती ।


ऐतरेय धादि ब्राह्मणग्रन्थ पुराकाल में सस्वर थे । इसमें निम्न प्रमाण  हैं-


.१ - पाणिनीय व्याकरण से ज्ञात होता है कि पुराकाल में वैदिकी वाक् के समान लौकिक भाषा भी सस्वर व्यवहृत होती थी । इसमें हम केवल दो प्रमाण उपस्थित करते हैं-


क—दत्त और गुप्तसंज्ञक व्यक्तियों द्वारा व्यास नदी के उत्तर तट पर बनाये कूपों के लिये दात्त गौप्त शब्दों में प्रायुदात्त स्वर का प्रयोग बतलाने के लिये पाणिनि ने उदक् च विपाशः (४/२/७३) सूत्र द्वारा मञ् प्रत्यय का विधान किया है। इसी विशेष विधान से व्यास के दक्षिण किनारे पर दत्त गुप्त द्वारा निर्मित कूपों के लिये अन्तोदात्त दात्त गौप्त पद प्रयुक्त होते थे, यह ज्ञापित होता है। इसी दृष्टि से काशिकाकार ने लिखा है-


'उदगिति किम् —दक्षिणतो विपाशः कूपेडवणेव दात्तः गौप्तः स्वरे विशेषः । महती सूक्ष्मेक्षिका वर्तते सूत्रकारस्य ॥'


घर्यात् — विपाशा के दक्षिण कूपों के लिये व्यवहृत दात्त गोप्त शब्दों में अण् प्रत्यय ही होगा । दोनों में स्वर का भेद है । सूत्रकार पाणिनि की दृष्टि अत्यन्त सूक्ष्म है, उसने स्वरभेद् की भी उपेक्षा नहीं की ।


ख - पञ्चभिः सप्तभिः प्रादि पदों में वेद में विभक्ति से पूर्ववर्त्ती स्वर (प्रव) उदास होता है। परन्तु लौकिक भाषा में कभी विभक्ति में भी उदात्तत्व -देखा जाता है। तो कभी उससे पूर्ववर्ती अच् में । अतः पाणिनि ने लौकिक भाषा में उपलब्ध होने वाले स्वरभेद को दर्शाने के लिये विभाषा भाषायाम् (६।१।१८१) यह विशेष सूत्र बनाया ।

इन दोनों उद्धरणों से स्पष्ट है कि पाणिनि के समय में लोकभाषा भी वैदिकी वाक् के समान सस्वर थी। अनेक लौकिक भाषा के ग्रन्थ मनुस्मृति वा यास्कीय निरुक्त के सस्वर होने के प्रमाण उपलब्ध होते हैं। (15) जब लौकिक भाषा और लौकिक ग्रन्थ भी सस्वर थे, तब ब्राह्मणग्रन्थों के सस्वर न होने का तो प्रश्न ही उत्पन्न नहीं होता । अर्थात् ब्राह्मणग्रन्थों का स्वरविरहित प्रवचन नहीं हो सकता था ।


-मीमांस सूत्रकार जैमिनि ने कल्पसूत्राधिकरण में 'कल्पसूत्र' ग्राम्नाय के समान प्रमाण नहीं है, इसके लिये हेतु दिया है- नासनियमात् (१।३।१२) । अर्थात् कल्पसूत्रों की रचना ग्राम्नाय के समान निबद्ध नहीं है। शबरस्वानी ने असन्नियमात् हेतु का अर्थ करते हुये लिखा है - 'नंतत् सम्यङ् निबन्धनम्, स्वराभावात् ।' अर्थात् कल्पसूत्रों की रचना सम्यक् निबद्ध नहीं है, क्योंकि उसमें स्वरनिर्देश नहीं है । समस्त सूत्रबन्थे एकश्रुतिरूप से पढ़ गये हैं, यह समस्त प्राचीन प्राचायों का मत है' (16) । 


जैमिनि के इस सूत्र से भी स्पष्ट हैं कि ऐतरेयादि सभी ब्राह्मण पुराकाल में सस्वर थे । अतः वर्तमान में अधिकांश ब्राह्मणों में स्वर का अभाव होना, उनके सम्प्रदाय-विच्छेद का ही द्योतक है।


इतने पर भी यदि कोई यही हठ करे कि ऐतरेय आदि ब्राह्मण आदिकाल से स्वररहित ही थे, उस अवस्था में जैमिनि के उक्त सूत्र के अनुसार स्वर- रहित कल्पसूत्रों का जैसे धाम्नायवत् प्रामाण्य नहीं, उसी प्रकार स्वररहित "ब्राह्मणग्रन्थों का भी प्रामाण्य नहीं होगा । दोनों में से एक बात अवश्य स्वी- कार करनी होगी। दोनों में से किसी भी एक बात को स्वीकार करने पर

__________________________________________________________________________________

15. द्रष्टव्य- वैदिक-स्वर-मीमांसा, पृष्ठ ४७-४८ (द्वि० सं०) ।

16. तान एवाङ्गोपाङ्गानाम् ।। प्रतिज्ञा-परिशिष्ट (यजुः प्रातिशाख्य सम्बद्ध) ३|३८||


बादी के मतानुसार स्वररहित ब्राह्मणों का वेदत्वं श्रथवा तद्वत् प्रामाण्य सिद्ध नहीं हो सकता ।


एक ब्राह्मण-वचन पर विशेषविचार


ब्राह्मणग्रन्थों में जहां 'वेद' शब्द का व्यवहार मिलता है, वहां 'वेद' शब्द से ब्राह्मणग्रन्थों का ग्रहण नहीं होता है। इसकी सिद्धि के लिये हम गोपथ- ब्राह्मण पूर्वाधं २।१० के निम्न वचन पर भी विचार करना आवश्यक समझते है


'एवमिमे सर्वे बेदा निर्मिताः सकल्पाः सरहस्याः सब्राह्मणाः सोपनिषत्काः सेतिहासाः सपुराणाः।।' इस ब्राह्मणवचन में वेदों को कल्प, रहस्य (प्रारण्यक), ब्राह्मण, उप- निपत्, इतिहास और पुराण से स्पष्ट रूप से पृथक् कहा गया गया है ।


ब्राह्मणग्रन्थों को वेद माननेवाले विद्वान् ऐसे वचनों की व्याख्या करते हुये कहते हैं कि ब्राह्मणग्रन्थों के वेदान्तर्गत होने पर भी इनका पृथक् निर्देश ब्राह्मणग्रन्थों के मुख्यत्व के ज्ञापन के लिये है। जैसे—ब्राह्मणा प्रायाता., वसिष्ठोऽप्यायातः वाक्य में वसिष्ठ के ब्राह्मण होने पर भी पृथक् निर्देश करना अन्य ब्राह्मणों से वसिष्ठ का वैशिष्टय दर्शाने के लिये है। इस न्याय को ब्राह्मण-वसिष्ठ-न्याय कहा जाता है। वस्तुत: यहां ब्राह्मण वसिष्ठ-न्याय का लगाना, और ब्राह्मणों का मन्त्रों से वैशिष्ट्य दर्शाना दोनों ही बातें प्रयुक्त । कारण-


१ – 'ब्राह्मणवसिष्ठ' न्याय की प्रवृत्ति वहां होती है, जहां वक्ता के समान श्रोता को भी यह ज्ञात हो कि यहां स्मर्यमाण वसिष्ठ नामक व्यक्ति भी ब्राह्मण है । यदि श्रोता को यह ज्ञात ही नहीं कि वसिष्ठ ब्राह्मण है, तब वह ब्राह्मण वसिष्ठ-न्याय की प्रवृत्ति ही नहीं कर सकता । और उसके अभाव में वसिष्ठ का श्र ेष्ठत्व भी नहीं समझ सकता। इतना ही नहीं, यदि उक्त वाक्य में स्यंमाण वसिष्ठ नामक व्यक्ति ब्राह्मणेतर हो, और यह बात श्रोता को भी ज्ञात हो, तब भी इस न्याय की प्रवृत्ति नहीं होती ।


इस नियम की प्रवृत्ति तभी होगी, जब पहले से यह ज्ञात हो कि ब्राह्मण- ग्रन्थ भी वेदरूप से स्वीकृत हैं। परन्तु ब्राह्मणग्रन्थों में यह कहीं भी नहीं कहा गया है कि ब्राह्मणग्रन्थ भी वेद हैं। धोतसूत्रों द्वारा की गई मन्त्रब्राह्मण की वेदसंज्ञा की ब्राह्मणग्रन्थों में प्रवृत्ति नहीं हो सकती, यह हम इसी लेख के श्रारम्भ (पृष्ठ ३२-३३ ) में कह चुके हैं। इसलिये गोपथ के उक्त वचन में जब ब्राह्मण-वसिष्ठ-न्याय की प्रवृत्ति ही नहीं हो सकती, तब उसके आधार पर मन्त्रों से ब्राह्मणग्रन्थों के वैशिष्ट्य का ज्ञापन भला कैसे हो सकता है ?


२ – उक्त वचन में सकल्पाः सरहस्याः आदि पदों के साथ में जो स पद त है, वह वस्तुतः वेद की अपेक्षा ब्राह्मणग्रन्थों की हीनता का बोधक है । इस बात को समझने के लिये इन शब्दों के विग्रह पर ध्यान देना चाहिये । सकल्पाः प्रादि पद उक्त वाक्य में वेदाः के विशेषण हैं। जैसे—सच्छात्रो गुरु- रागतः, सपुत्रः पिता आदि में सच्छात्रः और सपुत्रः समस्तपद क्रमशः गुरु और पिता के विशेषण हैं । श्रतः इनका विग्रह 'छात्रेण सह गुरुः' 'पुत्रेण सह पिता' के समान कल्पः सह सकल्पाः, रहस्यैः सह सरहस्याः, ब्राह्मणः सह सब्राह्मणाः' ही होगा । ऐसी अवस्था में 'सहयुक्तेऽप्रधाने' (भ्रष्टा० २।३।१९) इस तृतीया- विधायक सूत्र से कल्प रहस्य ब्राह्मणादि का वेद की अपेक्षा प्रप्राधान्य ही व्यक्त होता है, न कि वैशिष्ट्य । इस नियम से ब्राह्मण-ग्रन्थों का महत्व मन्त्रों की अपेक्षा अल्प ही सिद्ध होता है। दूसरे शब्दों में मन्त्र और ब्राह्मण समान नहीं हैं, यह इस ब्राह्मण-वचन से भी स्पष्ट हो जाता है ।


३- इसके साथ ही उक्त वचन में एक बात धीर भी ध्यान देने योग्य है । वह है-'सकल्पाः सेतिहासाः सपुराणाः' पदों में कल्पसूत्र इतिहास भौर पुराणग्रन्थों का निर्देश । इन्हें वादी भी पौरुषेय मानता है । उस मत में ब्राह्मण- ग्रन्यषेय हैं । तब भला अपौरुषेय ब्राह्मण वाक्य में इन पौरुषेय ग्रन्थों का निर्देश कैसे हो सकता है ? इतना ही नहीं. यदि वादी के मतानुसार ब्राह्मण- वसिष्ठ-न्याय का उक्त वचन में प्रयोग करें, तो ब्राह्मणग्रन्थों के समान पौरुषेय कल्पसूत्र इतिहास और पुराण ग्रन्थों की भी मन्त्रों से अधिक महत्ता सिद्ध होगी, जो कि किसी भी समझदार प्रास्तिक को स्वीकृत नहीं हो सकती है ।


इस प्रकार उपर्युक्त विवेचना से सिद्ध है कि ब्राह्मणग्रन्थों का नाम वेद नहीं है। मीमांसाशास्त्र के वेदापीरुषयत्व-प्रकरण में वेद शब्द केवल मन्त्रसंहिता में ही भगवान् जैमिनि ने प्रयुक्त किया है, न कि मन्त्रब्राह्मणात्मक-समुदाय में। इसकी विस्तृत मीमांसा हमने शावरभाष्य के वेदापीरुषेयत्व - प्रकरण के अन्त में पृष्ठ १०२ से १२७ (प्र० स०) तक की है। पाठक इस प्रकरण पर गम्भीरता से विचार करें। इस प्रकरण में मीमासाशास्त्र में जिन-जिन सूत्रों में वेद शब्द का प्रयोग मिलता है, उन सब सूत्रों की भी विवेचना की है।


श्रुति-संज्ञा- विचार


अब हम श्रुति शब्द पर विचार करते हैं। 'श्रुति शब्द भी वेद शब्द के समान विवादास्पद है । इसके साथ ही जैसे ब्राह्मणग्रन्थों के लिये पारिभाषिक वेदसंज्ञा का विधान उपलब्ध होता है, उस प्रकार ध्रुतिसंज्ञा की कोई पारिभाषिक संज्ञा उपलब्ध नहीं होती है ।


श्रुति शब्द अनेकार्थक - श्रुति शब्द षु श्रवणे धातु से भाव कर्म मोर करण कारक में स्त्रियां क्तिन् (भ्रष्टा० ३।३।६४) से वितन् प्रत्यय होकर निष्पन्न होता है । तदनुसार श्रवणं श्रुतिः का अर्थ है— सुनना । श्रूयत इति श्रुतिः का अर्थ है—जो कान से सुना जाये, अर्थात् ध्वनि । धूयतेऽनया सा श्रुतिः का अर्थ है - जिससे प्रथं को सुना जाये, अर्थात् जाना जाये । इस व्युत्पत्ति के अनुसार शब्द वाक्य वा ग्रन्थमात्र अथं साधारणतः जाना जाता है । परन्तु वैदिक वाङ्मय में यह शब्द विशेष प्रयं में प्रयुक्त होता है । तद- नुसार मन्त्र और ब्राह्मण-वचन दोनों का ही 'श्रुति' शब्द से व्यवहार देखा जाता है । मनुस्मृति में प्रयुक्त निम्न प्रयोग द्रष्टव्य हैं-


१- श्रुतिद्वेषं तु यत्र स्यात् तत्र धर्मावुभौ स्मृती ।

उदितेऽनुदिते चैव समयाध्युषिते तथा ।

सर्वथा वर्तते यज्ञ इतीयं वैदिकी श्रुतिः || २|१५|| 

२- श्रुतिस्तु वेदो विज्ञेयो धर्मशास्त्र तु वं स्मृतिः || २|१०|

३-श्रुतीरथर्वाङ्गिरसीः कुर्यादित्यविचारयन् ।। ११।३३।।

४ धर्म जिज्ञासमानानां प्रमाण परम श्रुतिः ॥ २।१३।।

 ५ - विविधाश्चौपनिषदीरात्मसंसिद्धये श्र तीः ।।६।२६।।


मनुस्मृति के इन उद्धरणों में 'अति' शब्द निस्सन्देह मन्त्र और ब्राह्मण के लिये प्रयुक्त हुआ है । पूवें प्रमाण में उपनिषद् सम्बन्धी श्रुतियों का निर्देश 1, है । उपनिषदों का समावेश भी ब्राह्मणग्रन्थों में ही होता है । तृतीय प्रमाण में उद्धृत अथर्वाङ्गिरसी श्रुति श्रथर्ववेद से सम्बन्ध रखती है। सम्भव है वहां अथर्ववेद-सम्बद्ध ब्राह्मण का भी ग्रहण होवे । मनुस्मृति के प्रमाणों पर विचार करते समय यह ध्यान में रखना चाहिये कि यह धर्मशास्त्र है । धर्मशास्त्र कल्पसूत्रों के अन्तर्गत धाते हैं । (19) अतः मनु- स्मृति में बहुधा श्रुत 'श्रुति' शब्द से मन्त्र और ब्राह्मण दोनों का ग्रहण होता


पूर्वमीमांसा शास्त्र के तिलिङ्गवाक्यप्रकर णस्थानसमाख्यानां समवाये पारदौर्बल्यम् अर्थविप्रकर्षात् (३।३।१४) सूत्र में श्रुति का उदाहरण समस्त मीमांसक ऐन्द्रया गार्हपत्यमुपतिष्ठते (मं० सं० ३।२।४) उदाहरण देते हैं,

________________________________________________________________________________

(19). कल्पसूत्र के तीन विभाग हैं— श्रीतसूत्र, गृह्यसूत्र और घमसूत्र । पाश्चात्य विद्वान् सूत्ररचना का काल पूर्व मानते हैं, और श्लोकरचना का पश्चात् । अतः उन का कथन है कि मनुस्मृति पहले सूत्रबद्ध थी, पीछे से यह श्लोकबद्ध हुई । परन्तु पाश्चात्य विद्वानों को यह ज्ञात ही नहीं है कि शास्त्रीय ग्रन्थों की रचना पहले श्लोकों में ही होती थी। उन्हें भी सूत्र ही कहते थे । गद्यरूप सूत्रों की रचना उत्तरकाल में आरम्भ हुई। इसका मूल प्रयोजन सूत्रों का संक्षेपीकरण था । पाणिनीय अष्टाध्यायी जैसे सूत्रग्रन्थ, जिन्हें पाश्चात्य विद्वान् सूत्ररचना का आदर्श मानते हैं, में भी पद्यबद्ध सूत्र-सूत्रांश विद्यमान हैं। द्र०—संस्कृत-व्याकरणशास्त्र का इतिहास, भाग १, (संवत् २०३०. का संस्करण) । बाल्मीकि को आदि कवि कहने का तात्पर्य यह नहीं है कि उससे पूर्व कोई पद्य रचे ही नहीं गये । उसका तात्पयं केवल यह है कि अनु- टुप श्लोक पहले शास्त्रीय ग्रन्थों में ही प्रयुक्त होते थे । काव्यों में इनका प्रयोग नहीं होता था । सब से प्रथम काव्य में वाल्मीकि ने अनुष्टुप् श्लोकों का व्यवहार किया। अतः मनुष्टुप् श्लोकबद्ध काव्यकारों में वह आदि कवि है । यह क्रौंचवध कथा के सूक्ष्म निरीक्षण से विदित हो जाता है । पूर्वकाल में श्लोक शब्द अनुष्टुप्छन्दस्क श्लोकों के लिये ही व्यवहृत होता था ।

इत उत्तरं तिरूपा मन्त्रा प्राश्वमेधिकानां पशूना द्रव्यदेवतासंबन्धस्या- भिषायिनः ।


प्रर्थात् —यहां से भागे धतिरूप (ध ुतिसमान) मन्त्र हैं, जो श्रश्वमेध पशुओं के द्रव्य और देवता सम्बन्ध को कहनेवाले हैं।


२. शुक्ल यजुर्वेद के प्रकाण्ड पण्डित एवं महायाज्ञिक पं० श्रीधरशास्त्री (२০) वारे (नासिक निवासी) ने ऋग्यजुः परिशिष्ट (२१) की व्याख्या में लिखा है-

ऋग्यजुः परिशिष्ट- देव सवितरिति तिस्रः प्राक् वेम्यो ब्राह्मणपाठेभ्यः । पृष्ठ ८८ ।

श्रीधर शास्त्री की टीका — प्राय बेभ्यो निगवेभ्यो ब्राह्मणपाठेभ्यः अति- रूपेभ्यो यजुषः प्राक् ।

अर्थात् प्रप-संज्ञक निगद-संज्ञक श्रुतिरूप ब्राह्मणपाठ से पूर्व देव सवितः तीन ऋचाएं हैं ।


इन दोनों उद्धरणों से यह स्पष्ट हो जाता है कि ब्राह्मण का विनियोजकं ब्राह्मणम् लक्षण (२२) जिन मन्त्रों में घटित होता है, उन मन्त्रों को ब्राह्मण या श्रुति शब्द से कहा जाता है । इस प्रकार यह स्पष्ट हो जाता है कि याज्ञिक- ग्रन्थों में वेदसंज्ञा के समान श्रुति-संज्ञा की परिभाषा न देने पर भी याज्ञिकों के मत में यति संज्ञा भी विनियोजक वाक्य की पारिभाषिक संज्ञा ही है।


हमारे विचार में 'अति' शब्द का प्रधान अयं गुरु-परम्परा से नियमतः

_______________________________________________________________________________

२০. ये अब भूलोक में केवल यश: कायशेष ( = स्वर्गत हो चुके) हैं। प्रापके साथ हमारा बहुत मधुर सम्बन्ध था । 

२१. यह परिशिष्ट नासिक से प्रकाशित सटीक बश परिशिष्ट नामक संग्रह में छपा है।

२२. द्र० तं० [सं० भट्टभास्कर-भाष्य, भाग १, पृष्ठ ३, मैसूर संस्करण ।

अधीयमान इसका प्रयोग ब्राह्मणवचनों के लिये भी होता है । अब हम मीमांसाशास्त्र में प्रयुक्त महत्वपूर्ण श्राम्नाय शब्द के विषय में मन्त्रों का ही है । परन्तु व्याख्येय- व्याख्यासम्बन्धरूप लक्षणा से विचार करते हैं-


आम्नाय - संज्ञा- विचार


'आम्नाय' एक सामान्य संज्ञा है। इसका मन्त्रसंहिता से लेकर मन्त्र- ब्राह्मण-समुदाय, तथा आयुर्वेद धर्मशास्त्र नाट्यशास्त्र आदि विषयों के मूलभूत शास्त्र के लिये प्रयोग मिलता है । श्राम्नाय शब्द से 'सम्' उपसर्गपूर्वक 'समा- 'नाथ' शब्द का भी मन्त्रसंहिताओं से लेकर वेदाङ्गों के मूलभूत भाग के लिये प्रयोग देखा जाता है । जैसे- निघण्टु के लिये समाम्नायः समाम्नातः (निरुक्त १1१), तथा प्रत्याहारसूत्रों के लिये श्रक्षरसमाम्नाय आदि । अब हम श्राम्नाय शब्द के विविध ग्रन्थों के लिये कतिपय प्रयोग दिखाते हैं-


१- मन्त्रब्राह्मण के लिये - जिस प्रकार कृष्णयजुः के श्रोतसूत्रकारों ने ब्राह्मण की वेदसंज्ञा के लिये 'मन्त्रब्राह्मणयोर्वेदनामधेयम्' यह परिभाषासूत्र बनाया, उसी प्रकार कौशिक सूत्र (१।३) में मन्त्र - ब्राह्मण समुदाय की 'आम्नाय ' संज्ञा के लिये एक सूत्र पढ़ा गया - आस्तायः पुनर्मन्त्राश्च ब्राह्मणानि च ।

२- • श्रायुर्वेद के मूल श्रागम के लिये — प्रायुर्वेदिक चरक संहिता के सूत्र - स्थान प्र० ३०, खण्ड ६७ पृच्छातन्त्राद् ययाम्नायविधिना प्रश्न उच्यते वचन में ‘ग्राम्नाय' शब्द का प्रयोग आयुर्वेदविषयक मूल आगम के लिये हुआ है ।

३– धर्मशास्त्र के मूल श्रागम के लिये - गौतमधर्मसूत्र में निम्न वचन उपलब्ध होते हैं-

यत्र चाम्नायो विदध्यात् ॥ १|५| १ ||

आम्नायैरविरुद्धाः ।।१०।२२।।

यहां धर्मशास्त्र के मूल श्रागम मानवधर्मशास्त्र के लिये 'आम्नाय' शब्द का व्यहार किया गया है।


४ – नाट्यशास्त्र के मूल श्रागम के लिये—पाणिनि के छन्दोगोकियकयाज्ञि- कबबुचनटाञ्यः (४।३।१२६) सूत्र में धर्म और श्राम्नाय शब्द का सम्बन्ध सर्वसम्मत है । इसलिये यहां 'नट' शब्द से भी 'व्य' प्रत्यय धर्म और आम्नाय श्रयं में ही होता है। तदनुसार 'नाट्य' शब्द से नटों का धर्म और नटों का आगम शास्त्र (नाट्यवेद= भरतप्रोक्त नाट्यशास्त्र) का ही व्यवहार होता है । ( द्र० - नटशब्दादपि धर्माम्नाययोरेव । काशिका ४।३।१२६) ।


मीमांसाशास्त्र में आम्नाय का प्रयोग – भगवान् जैमिनि ने अपने मीमांसा- शास्त्र में 'आम्नाय' शब्द का बहुत प्रयोग किया है। परन्तु इस शब्द के ऐसे किसी विशिष्ट श्रर्य का शास्त्र में संकेत नहीं किया है, जिससे उनका अभिप्राय स्पष्ट जाना जाये ।


मीमांसाशास्त्र के प्रथम अध्याय का अन्तिम अधिकरण (शावरमतानुसार ) वेदापौरुषेयत्वाधिकरण है। इसके प्रथम सूत्र वेदांश्चके सन्निकर्षं पुरुषास्याः (१।१।२७) में वेद शब्द का प्रयोग उपलब्ध होता है । उससे श्रव्यवहित उत्तर (द्वितीय पाद का प्रथम ) श्रर्थवादप्रामाण्याधिकरण है । इसका प्रथम सूत्र है - श्राम्नायस्य क्रियार्थत्वावानर्थक्यमतदर्थानाम् (मी० १।२1१) सूत्र में आम्नाय शब्द का प्रयोग किया है। इस सूत्र में ग्राम्नाय के क्रियार्थं उपदेश होने से, और उसके 'जो प्रश क्रियार्थं नहीं हैं, उनके प्रानर्थक्य' का प्रक्षेप उपस्थित करने से स्पष्ट है कि यहां श्राम्नाय शब्द मन्त्र और ब्राह्मण दोनों के लिये प्रयुक्त है।


इतना ही नहीं, वेदापौरुषेयत्वाधिकरण में अनित्यदर्शनाच्च (मी० १|१| २८) में अनित्यदर्शन हेतु दिया है, और उत्तर अर्थवादप्रामाण्याधिकरण में भी श्रनित्यसंयोगात् (मी०१/२/६) हेतु उपस्थित किया है। इस पुनरुक्ति से भी स्पष्ट है कि पहले जित वेद में प्रनित्यदर्शन हेतु दिया था, उससे यह आम्नाय पृथक् है । और यहां ग्राम्नाय की अनित्यता प्रप्रमाणता में हेतु दिया है।


इसी कारण हमने शावरभाष्य की अपनी प्रस्तुत हिन्दी व्याख्या में (पृष्ठ १६४-१६६) ग्राम्नाय अन्तर्गत शालापाठों के अनित्य संयोग और उनका समाधान दर्शाया है । पाठक इस विषय को शावरभाष्य की व्याख्या में पृष्ठ १६४-१६६ तक देखें ।


मन्त्राधिकरण (मी० १२१३९) में मन्त्रों के मानर्थक्य पक्ष की दृढ़ता के लिये वेदापौरुषेयत्वाधिकरणवाले दोष को उठाना, और उस दोष का पूर्वोक्त ही समाधान करना युक्त है ।


उपसंहार


इस निबन्ध में प्रधानरूप से कृष्ण यजुर्वेद से सम्बद्ध श्रोत सूत्रों में पठित 'मन्त्रब्राह्मणयो वेदनामधे रम्' सूत्र के सम्बन्ध में विचार किया है। इस प्रकरण में हमने एक प्रश्न उपस्थापित किया है कि यह सूत्र केवल कृष्ण यजुर्वेद के ही श्रौतसूत्रों में क्यों उपलब्ध होता है, ऋग्वेद, शुक्ल यजुर्वेद, सामवेद और अर्थ- वेद के धौत-सूत्रों में क्यों नहीं मिलता ? इस प्रश्न का सप्रमाण उत्तर भाज तक किसी विद्वान् ने नहीं दिया। श्री करपात्री जी ने वेदार्थपारिजात में मेरे उक्त निबन्ध के खण्डन में पचासों पृष्ठ लिखे, परन्तु उक्त प्रश्न का सीधा उत्तर नहीं दिया ।


वस्तुतः इस श्रीतवचन के धाधार पर ब्राह्मण ग्रन्थों की वेद-संज्ञा मानने वालों के पास उक्त प्रश्न का उत्तर है ही नहीं। यदि कोई किसी पाणिनीय वैयाकरण से पूछे कि पाणिनि ने बुद्धिरादैच् (१।१।१) से धा ऐ श्री की वृद्धि संज्ञा श्रीर श्रदेङ् गुणः (१।१।२) से अ ए भो की गुण संज्ञा क्यों की? तो वह स्पष्ट उत्तर देगा कि पाणिनि ने अपनी शब्दान्वाख्यान-प्रक्रिया की सुगमता धौर संक्षेप के लिये वृद्धि और गुण कृत्रिम संज्ञाएं की हैं। इन संज्ञाओं का सम्बन्ध केवल पाणिनीय शास्त्र तक ही सीमित है। इसी प्रकार कृष्ण यजुर्वेदीय श्रौतसूत्रकारों ने ही मन्त्र और ब्राह्मण की वेद संज्ञा क्यों कही ? इसका भी यही उत्तर होगा कि उन्होंने अपने शास्त्र की प्रवृत्तिविशेष के लिये मन्त्र और ब्राह्मण की वेद संज्ञा कही है। इसलिये इस संज्ञा के व्यवहार का क्षेत्र भी उन उन श्रौतसूत्रों तक ही सीमित है, जिन में यह सूत्र पठित है ।


• ऊपर जो प्रश्न उद्भावित किया है उसका उत्तर स्पष्ट है— ऋग्वेद, शुक्ल- यजुर्वेद, सामवेद और अथर्ववेद में मन्त्र और ब्राह्मण पृथक्-पृथक् हैं। इस कारण उन्हें ऐसी संज्ञा रखने की आवश्यकता ही नहीं थी। मन्त्र-संहिताए वेदरूप से लोक-प्रसिद्ध थीं। परन्तु कृष्ण यजुर्वेद की जितनी भी शाखाएं उप- लब्ध हैं, उनमें मन्त्र और ब्राह्मण का सांकयं हैं। यहां लोकप्रसिद्ध वेद शब्द से उसी प्रकार कार्य नहीं चल सकता था जैसे पाणिनीय शास्त्र में लोकप्रसिद्ध वृद्धि और गुण शब्द के ग्रहण से ।


इसलिये प्रारस्तम्ब यादि श्रौतसूत्रकारों द्वारा मन्त्र और ब्राह्मण समुदाय की परिभाषित वेद संज्ञा पाणिनीय वृद्धि गुण संज्ञा के समान कृत्रिम अथवा पारिभाषिक है। कृत्रिम का पारिभाषिक संज्ञा का क्षेत्र उस शास्त्र तक ही सौमित रहता है, जिस शास्त्र में वह पारिभाषिक संज्ञा की गई है। यह एक सर्वतन्त्र सिद्धान्त है । इस सिद्धान्त का श्रोत सूत्रकारोक्त वेद-संज्ञा में उल्लङ्घन नहीं किया जा सकता है।


इसी प्रकार श्रुति और आम्नाय संज्ञायें भी पारिभाषिक हैं। यह हम इस निबन्ध में दर्शा चुके हैं। भगवान् जैमिनि ने मन्त्र और ब्राह्मण सम्मिलित की परिभाषा तो नहीं की, तथापि तकं पाद रूप उपोद्घात के पश्चात् जहां से मन्त्र और ब्राह्मण वचनों का विचार प्रारम्भ होता है, उस के प्रथम सूत्र श्राम्नायस्य क्रियार्थत्वात् में पूर्व श्राचार्यों द्वारा प्रयुक्त ग्राम्नाय संज्ञा का व्यवहार किया है ।


मन्त्र और ब्राह्मण की वेद संज्ञा को सार्वत्रिक और सामान्य संज्ञा मानने वाले विद्वान् हमारे इस निबन्ध में उपस्थापित निष्कर्षो का जब तक सप्रमाण खण्डन नहीं करते, तब तक वे अपने पाण्डित्य के प्रदर्शन के लिये अथवा अज्ञान- मूलक विश्वास की रक्षा के लिये चाहे कितना ही लिखें, बुद्धिमान् जनों के लिये वह प्रमाणाहं नहीं हो सकता !


इस संक्षिप्त विवेचना से स्पष्ट है कि 'वेद' शब्द मुख्यतया मन्त्रों का ही वाचक है। जहां कहीं व्याख्या व्याख्येवादि हेतु से लक्षण में अथवा पारिभाषिक अर्थ में प्रयुक्त हो, वहां 'वेद' शब्द से ब्राह्मण का भी ग्रहण होता है । परन्तु यह प्रथं गौण = प्रप्रधान = लाक्षणिक है ।

No comments:

Post a Comment

ধন্যবাদ

বৈশিষ্ট্যযুক্ত পোস্ট

कात्‍यायन श्रौतसूत्रम्

  Cont>>

Post Top Ad

ধন্যবাদ